देश की बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Lava का Blaze Dragon अगले सप्ताह देश में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की Blaze AMOLED 2 को भी जुलाई में लाने की तैयारी है। Lava Blaze Dragon में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी। इसमें 5,000 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इस स्मार्टफोन को 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज और 6 GB + 128 GB के दो वेरिएंट्स में लाया जा सकता है।
ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक
माइक्रोसाइट से Lava Blaze Dragon के 25 जुलाई को लॉन्च की पुष्टि हुई है। हालांकि, Lava Blaze AMOLED 2 के लॉन्च की तिथि की जानकारी नहीं मिली है। एमेजॉन पर माइक्रोसाइट में Blaze Dragon को गोल्डर कलर में दिखाया गया है। इसमें रेक्टैंगुलर डुअल रियर कैमरा यूनिट है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) सपोर्ट वाला प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा।
टिप्सटर Mukul Sharma (@stufflistings) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Lava Blaze Dragon की इमेजेज और प्रमुख फीचर्स को शेयर किया है। इन इमेजेज में यह स्मार्टफोन रेनबो कलर वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ ब्लैक कलर में है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 4 Gen 2 दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 128 GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। इसमें Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है।
इस स्मार्टफोन को 4 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज और 6 GB + 128 GB के दो वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 18 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
Lava का Agni 4 भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष अक्टूबर में पेश किए गए Agni 3 की जगह लेगा। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन की पुष्टि नहीं की है। इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट हो सकता है।