बड़ी डिवाइसेज कंपनियों में शामिल OnePlus ने पिछले महीने OnePlus Pad 3 को लॉन्च किया था। इस टैबलेट में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया गया है। OnePlus Pad 3 की 12,140 mAh की बैटरी 80 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। OnePlus का दावा है कि इसकी बैटरी छह घंटे तक AAA गेमिंग और 17 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकती है। यह टैबलेट स्टैंडबाय मोड में 70 दिन तक ऑन रह सकता है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी मिलेंगे।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि OnePlus Pad 3 की भारत में सितंबर में बिक्री शुरू की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने देश में इसकी प्राइसिंग की जानकारी नहीं दी है। इस टैबलेट को 12 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के साथ 16 GB + 512 GB के वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इस टैबलेट के लिए Storm Blue और Frosted Silver कलर्स के विकल्प होंगे। अमेरिका में OnePlus Pad 3 का प्राइस 699 डॉलर (लगभग 60,000 रुपये) से शुरू होता है।
OnePlus Pad 3 के स्पेसिफिकेशंसइसमें 13.2 इंच LCD डिस्प्ले 3.4K (2,400×3,392 पिक्सल्स) के रिजॉल्यूशन और 144 Hz के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर चलता है। इस
टैबलेट में एडवांस कूलिंग सिस्टम है जिसमें ग्रेफीन कॉम्पोजिट मैटीरियल से बना वेपर चेंबर है। इससे टैबलेट के ज्यादा इस्तेमाल पर भी हीटिंग कंट्रोल में रहती है। इसकी 12,140mAh की बैटरी 80W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी छह घंटे तक AAA गेमिंग और 17 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकती है। यह टैबलेट स्टैंडबाय मोड में 70 दिन तक ऑन रह सकता है।
OnePlus Pad 3 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें AI Writer, AI Summarize, Circle to Search और Google Gemini शामिल हैं। इस टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें आठ स्पीकर्स और दो माइक्रोफोन दिए गए हैं।